देवरिया, जनवरी 31 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनूघाट के समीप प्रयागराज से संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप में शुक्रवार की सुबह ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप पलट गया और उसमें सवार दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में गंभीर सात को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही डीएम दिव्या मित्तल मेडिकल कालेज पहुंच कर घायलों का हाल जानी। साथ ही सीएमओ डा.राजेश झां व सीएमएस डा.एचके मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिया। कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई, कुरमौटा, विशुनपुरा समेत विभिन्न गांवों के लोग मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने के लि...