मिर्जापुर, जनवरी 30 -- विंध्याचल। मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर प्रयागराज महाकुम्भ में पुण्य सलीला संगम में डुबकी लगाने के बाद तीनों लोकों से न्यारी जगत जननी मां विंध्यवासिनी धाम गुरुवार को लगभग 10 लाख श्रद्धांलु पहुंचे, विंध्य क्षेत्र के पावन गंगा स्नान करने के मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे। विंध्य की गलियों में स्थित प्रसाद की दुकानों से मला-फुल, नारियल, चुनरी, इलायची दाना डलिया में लिए मातारानी के दर्शन पूजन कर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कमना की। लाखों की भीड़ पहुंचने से विंध्याचल की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। पुलिस के जवान सुरक्षा की दृस्टि से तैनात रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...