देवरिया, जनवरी 30 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम तेलिया अफगान के निकट रामजानकी मार्ग पर प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी सफारी गुरुवार को सुबह 10 बजे अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित गुमटी में घुस गई। इस घटना में गुमटी में बैठे एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसके दादा घायल हैं। इसके अलावा गाड़ी में सवार आधा दर्जन श्रद्धालु भी घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी बरहज पर हुआ। बिहार प्रांत के सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित खुदवा गांव के श्रद्धालु मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रयागराज गए थे। वह राम जानकी मार्ग से बरहज होते हुए सीवान लौट रहे थे। तेलिया अफगान के निकट अचानक सफारी अनियंत्रित हो गई और गुमटी में घुस गई। घटना में दुकान में बैठा हरिकेश यादव (14) पुत्र पप्पू यादव निवासी बढ़ौना हरदो...