सोनभद्र, फरवरी 9 -- यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की ट्रेलर से जोरदार ट्रक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सात अन्य घायल हो गए। ट्रक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस की दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मानिकपुर के सरया का रहने वाले एक ही परिवार 11 लोग बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। स्नान कर शनिवार की रात सभी वापस लौट रहे थे। रविवार की सुबह लगभग छह बजे जैसे ही बोलेरो बभनी थाना क्षेत्र के दरनखाड़ गांव के समीप बभनी-अम्बिकापुर मार्ग पर पहुंची उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। ये टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़...