सोनभद्र, फरवरी 17 -- चोपन, हिटी। महाकुंभ से लौटते समय चोपन सोननदी तट पर रुके श्रद्धाजलुओं के लिए नगर पंचायत ने विशेष व्यवस्था की। श्रद्धालुओं के पीने के पानी, साफ-सफाई और चेंजिंग रूम की व्यवस्था कराई। महाकुंभ से स्नान कर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु सोमवार को चोपन स्थित सोन नदी के पावन तट पर रुके। उन्होंने स्नान व पूजा-अर्चना के बाद अपने घरों के लिए रवाना हुए। जानकारी होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली व भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील सिंह मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं से वार्ता कर किसी भी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने तत्काल महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, पेयजल के लिए टैंकर तथा साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था करवाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...