लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- ओयल। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर बड़ी नहर के पास प्रयागराज महाकुंभ से गंगास्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक कार खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार चार श्रद्धालु जख्मी हो गए। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। सम्पूर्णानगर निवासी एक परिवार कार से कुम्भ नहाने प्रयागराज गया हुआ था। कार में महिलाओं सहित छह लोग सवार थे। रविवार को पूरा परिवार स्नान कर घर लौट रहे थे। शाम को जब उनकी कार लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर बड़ी नहर पुल के पास पहुंची। तभी कार अनियंत्रित होकर पुल से करीब दस फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक समेत सभी लोग जख्मी हो गए। ज्यादा घायलों में राहुल, प्रदीप उर्फ सोनू, जोगिंदर सहित चार महिलाएं शामिल हैं। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को...