छपरा, फरवरी 23 -- गाजीपुर जिला अस्पताल में चल रहा इलाज मढ़ौरा, एक संवाददाता। महाकुंभ से लौटने के दौरान प्रयागराज व गाजीपुर में हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मढ़ौरा के करीब 23 श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए। इसमें से अधिकतर जख्मी श्रद्धालुओं का इलाज गाजीपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा के मिर्जापुर से एक पिकअप को जुगाड़ टेक्नोलॉजी के सहारे डबल डेकर गाड़ी बनाकर उसपर 23 लोग सवार होकर महाकुंभ स्नान करने गए थे और वहां से वापस लौटने के दौरान शनिवार को अहले सुबह गाजीपुर के नसीरपुर के पास चालक को झपकी आने के कारण उक्त पिकअप गाड़ी रोड किनारे खाई में पलट गई। इस कारण उसपर सवार करीब 23 लोग जख्मी हो गए। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई और घटनास्थल पर जूता-चप्पल, कंबल, चादर बिखर गए। सुबह ...