हजारीबाग, फरवरी 2 -- चौपारण (हजारीबाग), प्रतिनिधि। चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप शनिवार सुबह करीब 4: 00 बजे श्रद्धालुओं से भरी बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। बस में महाकुंभ से लौट रहे थे बाघमारा के तीर्थयात्री। दुर्घटना में लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में 6 की स्थिति गंभीर बताई गई। प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रही यात्री बस झारखंड सीमा के चोरदाहा बॉर्डर के समीप सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस पर बैठे लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों को चोट आई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शी राजेश कुमार रजक ने बताया कि बिहार से लौटने के क्रम में लोगों को तड़पते देखा। उन्होंने अपने वाहन से घायलों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया तथा घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। इसके बाद एंबुलेंस स...