लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- ओयल। खीरी के सरैया गांव के पास लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर महाकुंभ से लौट रहा उत्तराखंड का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। कार बिजली के पोल से टकराते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में उत्तराखंड के टनकपुर निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मोतीपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनकी हालत सामान्य है। पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड के टनकपुर निवासी 52 वर्षीय गोविंद आर्या व उनकी पत्नी जानकी, 22 वर्षीय पुत्र करन आर्या, पुत्र हर्ष, पुत्री सुमन व दामाद राहुल यादव, लक्ष्मी, आकाश कार से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। गंगा स्नान कर महाकुंभ से वापस अपने घर टनकपुर लौट रहे थे। बुधवार को उनकी कार सीतापुर-लखीमपुर फोर लेन पर गांव सरैया के पास पहुंची कि अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कार फोरलेन किनारे लगे बिजली पोल ...