मोतिहारी, जनवरी 27 -- मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। चिरैया थाना के पिरारी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट ओमप्रकाश आर्या, उसकी पत्नी पूर्णिमा सिंह व उनके दोनों बच्चों की रविवार देर रात आगरा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। ओमप्रकाश अपनी कार से पत्नी व बच्चों के साथ महाकुंभ स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे थे। रविवार रात दो बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर आगरा फतेहाबाद के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरे लेन में जाकर विपरीत दिशा से आ रहे डीसीएम ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में ओमप्रकाश आर्या (42) उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (38), पुत्री अवनी (09) व पुत्र विनायक (03) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। डीसीएम ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यूपी पुलिस ने रात ढाई बजे के करीब फोन क...