छपरा, फरवरी 22 -- छपरा/ नगरा,एक संवाददाता। महाकुंभ में गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गयी। इस दौरान छह लोग जख्मी हो गए। स्कॉर्पियो का टायर फटने से गाड़ी अनियन्त्रित हो गयी और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। स्कॉर्पियो उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुम्हे कला गांव में हादसे का शिकार हो गई। मृतकों में नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की बबिता देवी (40)और जलालपुर थाना क्षेत्र के नैनी गांव के अर्जुन सिंह (45) शामिल हैं। घटना के बाद से रसूलपुर और नैनी गांव में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर और जलालपुर थाना क्षेत्र के नैनी गांव के दो परिवार के लोग एक ही रिश्ते...