कार्यालय संवाददाता, फरवरी 23 -- बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में चिलबिली स्थित आरओबी पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में जमुई जिला के हरनाहा चौक स्थित पटेल मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय डॉ. महेश राय, इनकी 18 साल के बेटे अमित कुमार एवं बहन लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी मीना देवी शामिल हैं। सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे। तभी उनकी स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में जमुई निवासी स्कार्पियो चालक मोहम्मद कौशर, झारखंड के धनबाद जिला के सिकरी निवासी सूची देवी, लखीसराय जिला के एटा निवासी सोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस द्वारा सभी घायलों को पह...