नई दिल्ली, फरवरी 1 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग जख्मी हो गए जिनकी हालत खराब हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के पास फोर लेन पर हुई। बताया जाता है कि एक बाइक को बचाने में हाई स्पीड से जाती स्कॉर्पियो कार पलट गई। कार में नौ लोग सवार थे। हादसे के शिकार लोग नेपाल के बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। सभी लोग नेपाल के मोहतरी के रहने वाले थे। डीएसपी नगर विनिता सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। एसडीएम पूर्वी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि एक बाइक को बचाने में स्कॉर्पियो पलट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...