आरा, फरवरी 18 -- -आरा-बक्सर फोरलेन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मंगलवार को हादसा -सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से बचने में चार बार पलट गई स्कार्पियो -घायलों में महिला समेत दो की स्थिति गंभीर, आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह महाकुंभ से लौट रही एक स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो सवार दंपती सहित पटना के सात लोग जख्मी हो गए। इनमें दो को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। हादसे का कारण सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन की ओर से चकमा देना बताया जा रहा है। रफ्तार इतनी तेज थी कि सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में स्कॉर्पियो ने अनियं...