बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी रोडवेज बस्ती जिले में बस्ती-रुधौली मार्ग पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पुरैना गांव के पास गुरुवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घने कोहरे के चलते पुरैना में खड़ी रोडवेज बस में पीछे से एक डीसीएम ने ठोकर मार दी। हादसे में बस में सवार चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में बस में सवार चार महिलाएं व डीसीएम सवार दो लोगों घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग महिला की जिला अस्पताल में मौत की सूचना मिल रही है। इसकी पुष्टि थाने से पुलिस टीम पहुंचने के बाद ही हो सकेगी। मृतक महिला सिद्धार्थनगर की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रयागरा...