लखनऊ, फरवरी 27 -- दोस्त के साथ महाकुंभ से लौट रही युवती की स्कूटी बुधवार को रायबरेली के भदोखर में सड़क किनारे खड़ी बस में घुस गई। मौके पर ही साथी की मौत हो गई थी। युवती ने गुरुवार को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोमतीनगर के विनयखंड निवासी जागृति जायसवाल (24) निजी कंपनी में काम करती थी। मंगलवार को वह स्कूटी से अपने साथी मयंक चौहान के साथ महाकुंभ गईं थीं। बुधवार को दोनों लोग स्कूटी से लौट रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे वह लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर रायबरेली के भदोखर में वृन्दावन होटल के पास पहुंचे ही थे तभी सड़क किनारे खड़ी बस में स्कूटी घुस गई। हादसे में दोनों युवक- युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पुलिककर्मियों ने दोनों को रायबरेली एम्स भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने मयंक को मृ...