बुलंदशहर, फरवरी 18 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में बुलंदशहर-खुर्जा मार्ग पर बाइक सवार 14-15 लोगों ने महाकुंभ स्नान कर लौटे दंपति और उनके परिवार पर हमला कर बुरी तरह मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। हमला कराने का आरोप घायल महिला की सहेली के पति पर लगाया गया है। देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में बुलंदशहर स्थित अंबा कालोनी निवासी भूमि चौहान पत्नी पुनीत ने तहरीर देकर बताया कि 16 फरवरी को अपने पति पुनीत चौधरी, देवर अभिषेक चौधरी एवं अपनी सहेली शिवा शिवाच निवासी रबूपुरा के साथ महाकुंभ स्नान कर लौट रही थी। आरोप है कि बुलंदशहर-खुर्जा हाईवे पर ब्रह्मानंद कट के पास चार-पांच बाइक पर आए 14-15 अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने पीड़िता भूमि के पति पुनीत और देवर अभिषेक के साथ मारपी...