सहारनपुर, मार्च 2 -- सहारनपुर महाकुंभ से रोडवेज बसों की वापसी होने से डिपो में रौनक बढ़ गई है। प्रयागराज से लौटीं बसों का रूटों पर संचालन भी शुरू करा दिया गया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है। कुंभ में बसों के जाने से यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा था। बता दें कि सहारनपुर रीजन से लगभग 400 रोडवेज बसें महाकुंभ भेजी गई थी। इससे रीजन में बसों की भारी कमी हो गई थी, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अब, महाकुंभ से बसों की वापसी के बाद यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। परिवहन निगम के अधिकारी प्रयागराज से लौटकर आईं बसों को विभिन्न रूटों पर संचालित कराकर व्यवस्था सुचारू कराने की कोशिश में लगे हुए हैं। बसों की संख्या बढ़ जाने से यात्रियों को राहत मिली है और परिवहन निगम के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली...