बदायूं, फरवरी 7 -- बदायूं डिपो से महाकुंभ के लिए गयीं रोडवेज बसें वापस लौट आयी हैं। इसके बाद स्थानीय स्तर पर रोडवेज बसों की दिक्कत दूर हो गयी है। अब यात्री रोडवेज बसों में सुगम सफर की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। महाकुंभ से वापस आयीं रोडवेज बसों को पूर्व से निर्धारित रूट पर चलाया जा रहा है। महाकुंभ के लिए प्रदेश भर के प्रत्येक डिपो से बसें भेजी गयीं। बदायूं डिपो से 21 जनवरी से रोडवेज बसों महाकुंभ के लिए जाना शुरू हो गयीं। इसके बाद दो, तीन दिन में कुल 100 बसें निगम के बेड़े से महाकुंभ चली गयीं। महाकुंभ में बड़ी संख्या में बसें जाने के बाद स्थानीय स्तर पर डिपो का बेड़ा खाली हो गया। डिपो में जो 30-35 बसें रह गयीं, उन्हीं के माध्यम से जैसे तैसे संचालन कराया गया, लेकिन बसों की कमी के चलते यात्रियों को प्राइवेट एवं डग्गामार वाहनों का सहारा लेना प...