लखनऊ, फरवरी 16 -- प्रयागराज महाकुम्भ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के कारण रविवार को फिर रायबरेली रोड स्थित दखिना टोल प्लाजा पर भीषण जाम लग गया। सुबह से देर रात तक वाहनों की लंबी कतार रही। इससे रोडवेज बस, निजी वाहनों से आने वाले लोग काफी परेशान हो गये। कुछ लोगों ने ट्रैफिक और एनएचएआई के कंट्रोल रूम पर शिकायत की। इसके बाद टोल कर्मियों ने दिनभर में 15 बार टोल फ्री किया। इसके बावजूद देर रात तक यातायात सामान्य नहीं हो सका। क्योंकि निगोहां, मोहनलालगंज, पीजीआई के पास भीषण जाम लगा रहा। टोल मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि दिनभर में करीब 15 बार प्रयागराज से लौट रहे वाहनो की संख्या बढ़ने से जाम बढ़ गया। इससे रुक-रुककर टू लेन फ्री किया गया। बसों में उमड़ी भारी भीड़, 400 बसें रवाना आलमबाग बस अड्डे से रविवार सुबह पांच बजे तक करीब 400 बसों से यात्रियों को म...