संवाददाता, फरवरी 19 -- महाकुंभ स्‍नान के बाद वापस लौटते समय प्रयागराज हाईवे पर एक हादसे के बाद 14 साल का बच्‍चा आदित्‍य आधे घंटे तक मदद के लिए गुहार लगाता रहा। वह वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोकने की कोशिश करता रहा पर लोग रुके तो मदद की बजाए वीडियो बनाने में जुटे रहे। समय से सहायता न मिलने से हादसे में घायल आदित्य के पिता की मौत हो गई। समय से मदद मिलती तो शायद जान बच सकती थी। फूलबाग के कुरसवां निवासी कपिल बाजपेई कार से पत्नी पूजा और 14 वर्षीय बेटे आदित्य के साथ शनिवार रात को महाकुंभ स्नान के लिए गए थे। उनके मित्र गौरव त्रिपाठी, पत्नी अंकिता और दो साल बेटा केशव भी साथ में थे। आदित्य ने बताया कि प्रयागराज में स्नान किया। रविवार रात 11 बजे वह लोग कानपुर के लिए निकले। इस बीच अचानक पापा को झपकी आ गई। देर रात अचानक जोरदार धमाका हुआ। कार से ट्...