फिरोजाबाद, जनवरी 31 -- जसराना से मंगलवार को महाकुंभ प्रयागराज में बस द्वारा श्रद्धालुओं के साथ एक बुजुर्ग स्नान करने गए थे। महाकुंभ से लौटने के बाद अयोध्या में दर्शन करने गए बुजुर्ग श्रद्धालु की हृदयाघात से मौत हो गई। जसराना क्षेत्र के 50 श्रद्धालुओं का एक जत्था बुधवार को दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचा था। दर्शन-पूजन के बाद श्रद्धालु टूरिस्ट बस से लौट रहे थे कि बस में श्रद्धालु सेतीलाल (70) पुत्र मूलचंद निवासी नगला मेहंदी साथियों के साथ बात करते-करते बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत होने की सूचना पर कोहराम मच गया। परिवार में परिवारीजन अयोध्या से बुजुर्ग का शव जसराना लेकर आए और अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार ने बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...