बदायूं, फरवरी 22 -- जिला जेल में महाकुंभ से लाये गंगा जल से जेल के बंदियों को स्नान कराया गया। जेल में बंद बंदियों को कुंभ स्नान का दिव्य अनुभव कराया गया। जैसे ही बंदियों ने इस जल से स्नान किया, उनके चेहरे पर श्रद्धा और प्रसन्नता का भाव स्पष्ट दिखा। उन्हें ऐसा अनुभव हुआ मानो वे स्वयं कुंभ मेले के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हों। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान एवं कारागार महानिरीक्षक पीवी रामाशास्त्री की प्रेरणा से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में संगम से लाए गए पवित्र गंगा जल को विधि-विधान से कलशों में स्थापित कर पूजन किया गया। इसके बाद यह जल सभी बैरकों के स्नान टैंकों में प्रवाहित किया गया। जिससे बंदियों को गंगा स्नान का पावन अवसर प्राप्त हो सके। बंदियों ने इस मौके पर जेल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इसे आध्यात्मिक शुद्धि और म...