सहारनपुर, फरवरी 22 -- जिला कारागार और देवबंद जेल में प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से लगाए गए पवित्र गंगाजल से बंदियों और कैदियों को स्नान कराया गया है। जिला कारागार प्रशासन की ओर से बंदियों और कैदियों के लिए यह व्यवस्था की गई। स्नान करने के दौरान कैदियों और बंदियों ने गंगा मईया के जयकारे भी लगाए। इस दौरान प्रभारी अधीक्षक प्रशांत उपाध्याय, डिप्टी जेलर अभय शुक्ला, जसवंत बाबू, नीतू निम मौजूद रहे। वहीं, देवबंद जेल में विधि विधान के साथ कलश पूजन कर कलश स्थापना की। इस दौरान बंदियों को संगम जल से पवित्र स्नान कराया गया। जेलर महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार महाकुंभ के अवसर पर बंदियों के लिए पवित्र जल से स्नान का आयोजन किया गया है। जेलर ने बंदियों को महाकुंभ पर्व पर स्नान की महत्ता बताते हुए उनसे अपने जीवन में आज से ह...