बदायूं, फरवरी 27 -- प्रयागराज महाकुंभ से रोडवेज बसों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार से रोडवेज बसें डिपो के लिए लौटने लगी हैं। महाकुंभ के लिए बदायूं डिपो से बीते दिनों 45 बसें भेजी गयी थी, जो कि बुधवार के लिए आखिरी स्नान संपन्न होने के बाद वापसी करने लगी। रोडवेज बसें डिपो में आने के बाद स्थानीय स्तर पर बसों की कमी दूर हो जाएगी। एआरएम अजय कुमार सिंह ने बताया कि कल तक महाकुंभ गयीं सभी रोडवेज बसें डिपो में आ जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...