पलामू, फरवरी 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा गांव के समीप स्टेट हाइवे पर रविवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे पुलिया की रेलिंग से टकराकर स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो गाड़ी सवार रांची के कांके कस्बे के पोखरा टोला निवासी 68 निवासी श्रद्धालु शशांक शेखर की मौत हो गई है। उन्ही के परिवार के आशा देवी, निशप भारती, सत्य प्रकाश, सत्यम प्रकाश, अर्चना कुमारी एवं प्रणिका कुमार घायल हो गए हैं। सभी घायलों को चैनपुर थाना की पुलिस ने मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सभी को रांची भेज दिया गया है। सभी लोग प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के बाद रांची लौट रहे थे। चैनपुर थाना की पुलिस मृतक श्रद्धालु के शव को कब्जे में लेकर एमआरएमसीएच में पोस्ट...