रायपुर। पीटीआई, फरवरी 25 -- छत्तीसगढ़ के करीब 18,500 जेल कैदियों ने मंगलवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, जहां महाकुंभ चल रहा है, वहां से लाए गए जल से 'पवित्र स्नान' किया। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (जेल) एस एस तिग्गा ने पीटीआई को बताया कि 'पुण्य स्नान' 33 जेलों में स्थापित एक विशेष 'कुंड' (टैंक) में किया गया। जिसमें पांच केंद्रीय जेल, 20 जिला जेल और आठ सब-जेल शामिल हैं। प्रयागराज से लाए गए 'पवित्र जल' को टैंकों के सामान्य पानी में मिलाया गया। दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और कबीरधाम जिलों की जेलों से प्राप्त वीडियो में 'स्नान कुंड' को फूलों से सजाया गया और स्नान से पहले प्रार्थना की गई। तिग्गा ने बताया कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जो गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालते हैं, प्रयागराज से पवित्र जल लेकर आए, जिसे जेलों में वितरित किया गया। उन्होंने बता...