बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती। प्रयागराज महाकुंभ से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। वहीं अयोध्या-प्रयागराज के लिए जाने वाली ट्रेनें खाली जा रही हैं। इसे लेकर रेल प्रशासन व सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है। लगभग तीन बजे मनवर-संगम एक्सप्रेस डाउन बभनान पहुंची हुई तो काफी संख्या में यात्री उतरे। प्रयागराज से स्नान कर लौटे यात्री कृष्ण कुमार, शिवम, मनोहर लाल, श्यामा देवी, महिमा, स्नेहा ने बताया कि प्रयागराज स्टेशन पर वापसी की ट्रेनों में काफी भीड़ है। वहीं अयोध्याधाम स्पेशल और मनवर-संगम अप एक्सप्रेस में ट्रेन के डिब्बे खाली दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...