जहानाबाद, फरवरी 10 -- पूर्व सांसद एवं विधायक ने महाकुंभ में सपरिवार लगाई आस्था की डुबकी हुलासगंज, निज संवाददाता। पूर्व सांसद जगदीश शर्मा एवं घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने महाकुंभ के अवसर पर संगम में सपरिवार स्नान कर सनातन धर्म के प्रति अपने आस्था प्रकट की। इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि सनातन धर्म की आस्था, एकता और सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक महाकुंभ (प्रयागराज) में स्नान करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति की विशालता का एक प्रतीक सूत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...