कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। रेल प्रशासन ने महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वंदेभारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया। यह ट्रेन 15 को नई दिल्ली तो 16 को वाराणसी से तीन-तीन दिन चलेगी। दोनों ही ट्रिप में वंदेभारत कानपुर होकर गुजरेगी। इसमें कानपुर से जाने वाले श्रद्धालु अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं। एनसीआर पीआरओ अमित मालवीय ने बताया, 02252 नई दिल्ली से 15, 16 और 17 फरवरी को 5:30 बजे चलकर गाजियाबाद रुकते हुए 9:48 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। दो मिनट बाद चलकर प्रयागराज 12 बजे और वाराणसी 14:20 बजे पहुंचेगी। वहीं, 02251 स्पेशल वंदेभारत एक्सप्रेस वाराणसी से 15 से 17 फरवरी तक 15:15 बजे चलकर उसी दिन प्रयागराज 17:20 बजे आएगी। पांच मिनट बाद चलकर 19:08 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। दो मिनट बाद चलकर 23:50 बजे नई दिल्ली पहुंचाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...