वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 15 -- महाकुंभ के श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार शाम को फिर उमड़ी। प्रयागराज जंक्शन पर सीधे प्रवेश रोक दिया गया। पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को डायवर्ट करके खुसरोबाग यात्री आश्रय भेजा गया। वहां से वे जंक्शन में प्रवेश कर रहे थे। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऑन डिमांड 100 स्पेशल समेत 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया। महाकुंभ के श्रद्धालु शनिवार को ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर पहुंचे थे। गोरखपुर काशी एक्सप्रेस के एसी बोगी में जनरल जैसी भीड़ थी। इसी तरह सभी ट्रेनों की स्थिति रही। प्रयाग, झूंसी, छिवकी से लेकर प्रयागराज जंक्शन पहुंचने वाली ट्रेनें फुल थी। शाम को लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। शाम पांच बजे जानसेनगंज चौराहे की ओर श्रद्धालुओं का ऐसा रेला उमड़ा ...