नई दिल्ली, फरवरी 23 -- महाकुंभ के श्रद्धालुओं का रेला वाराणसी में हर तरफ दिखाई दे रहा है। कई सड़कों पर भारी भीड़ के कारण पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसे में शहरी क्षेत्र के आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। अब स्कूल महाशिवरात्रि के बाद ही खुलेंगे। तब तक ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। वाराणसी के जिलाधिकारी की ओर से रविवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया। महाकुंभ के कारण इस बार आठवीं तक के स्कूलों में दो महीने से ज्यादा की छुट्टी हो गई है। पहले ठंड के कारण स्कूल बंद हुए थे। उसके बाद महाकुंभ की भीड़ के कारण बंद करने पड़े हैं। वाराणसी के बीएसए अरविंद कुमार पाठक के अनुसार जिलाधिकारी ने शहर में महाशिवरात्रि और महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों को 25 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। यह आदेश परिषदीय...