महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा एवं एसपी सोमेंद्र मीना ने महाकुंभ व अगामी त्योहारों के मद्देनजर आनंदनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था की परख करते हुए जिम्मेदारों को जरूरी निर्देश दिया। डीएम व एसपी ने स्टेशन पर एंट्री, एग्जिट प्वाइंट, प्लेटफार्म, टिकट घर आदि का निरीक्षण किया। ट्रेनों के समय सारिणी विशेषकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की जानकारी ली। डीएम ने प्लेटफार्मों की संख्या के बारे में भी पूछा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि कुल 3 प्लेटफॉर्म स्टेशन हैं, जिन पर रेलगाड़ियों का परिचालन होता है। डीएम ने आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों से वार्ता कर प्लेटफार्मों पर भीड-भाड़ के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर समय पर और सही सूचना की उद्घोषणा के लिए स्टेशन मास्टर को निर्देशित किय...