रामगढ़, फरवरी 24 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में तीन दिवसीय विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्य समिति बैठक का रविवार को दूसरा दिन था। बैठक का समापन सोमवार को होगा। बैठक की अध्यक्षता चन्द्रकांत रायपत ने की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी एवं विहिप के अन्य सभी आयाम के प्रान्त, ज़िला अधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की शुरुआत दीप जलाकर, एकात्मता मंत्र एवं परिचय के साथ हुई। बैठक के उद्बोधन भाषण में अम्बरीष केंद्रीय मंत्री सह विशेष संपर्क प्रमुख ने कहा कि महाकुंभ मेला समरसता का महापर्व देखने को मिला। इस महाकुंभ में विराट हिंदू समाज का पुनर्निर्माण हुआ है। हमलोग एक हैं, इसलिए हमारी परंपरा एक हैं। हमारे देवी-देवता एक हैं। हम सब एक समान हैं। उन्होंने कहा कि जब जन्म के आधार पर कोई बड़ा...