देवघर, जनवरी 29 -- देवघर,प्रतिनिधि। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में देवघर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ.एनडी मिश्रा द्वारा दस लाख लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया और करीब तीन लाख लोगों के बीच चश्मा वितरण किया गया। इस बात की जानकारी देते हुए डॉ.एनडी मिश्रा ने कहा कि महाकुंभ मेले में तीन लाख लोगों के बीच चश्मा वितरण के लक्ष्य को हासिल करने लिए व दस लाख लोगों का नेत्र परीक्षण करने के लिए सेवा का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी कैलाशानंद महाराजजी के सान्निध्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ। निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर सौम्य, शांत और अवर्णनीय अद्भुत तेज युक्त छवि के हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...