मुरादाबाद, फरवरी 13 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले के बीच रेलवे में होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी होने लगी है। प्रयागराज में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व है। इसके बाद रेलवे में मार्च में होली के रश से निपटने की योजना है। रेल मुख्यालय ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए ब्योरा जुटाया है। इसी के साथ ही फरवरी के अंत तक कोहरे में रद ट्रेनें बहाल होने लगेंगी। 22 फरवरी से बारी-बारी से तीन महीने से बंद चल रहा ट्रेनों का संचालन होने लगेगा। रेगुलर ट्रेनों के अलावा होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा। कोहरे के कारण एक दिसंबर से तमाम ट्रेनों के पहिए थमे हुए हैं। इनमें मुरादाबाद रूट की 26 ट्रेनें करीब तीन महीने से रद हैं। डबल डेकर, जनसेवा समेत ट्रेनों का फरवरी के अंतिम हफ्ते से संचालन होने लगेगा। पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसे...