बिहारशरीफ, फरवरी 16 -- महाकुंभ मेला स्नान को उमड़ा जनसैलाब, राजगीर रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी दिल्ली हादसे के बाद पुलिस प्रशासन सतर्क, भीड़ नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों का छूटा पसीना फोटो : राजगीर : राजगीर स्टेशन पर शनिवार की रात बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करते महाकुंभ जाने वाले लोग। राजगीर, निज संवाददाता। महाकुंभ मेला में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब इन दिनों राजगीर रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा है। जैसे-जैसे मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे यात्रियों की भीड़ भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। शनिवार की रात बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस से वाराणसी जाने के लिए हजारों यात्री स्टेशन पर पहुंचे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तिलैया से खुलने वाली यह ट्रेन राजगीर, पटना और मुगलसराय होते हुए वाराणसी तक ज...