मुंगेर, जनवरी 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि महाकुंभ मेला में मची भगदढ़ के बाद पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने किसी भी ट्रेनों का कैंसिलेशन नहीं किय है। हालांकि फरवरी माह तक चलने वाली महाकुंभ मेला में जाने के लिए प्रशासन ने ट्रेनों की सुविधा बहाल की है। लेकिन इसके साथ ही मालदा की दो ट्रेनें विक्रमशिला और ब्रह्मपुत्र मेल को चार दिनों का कैंसिलेशन भी किया है। बुधवार को महाकंुभ मेला जाने के लिए यात्रियों व श्रद्धालुओं की भीड़ जमालपुर प्लेटफार्म संख्या एक और दो-तीन पर उतड़ती रही। घंटों विलंब से आ रही लंबी दूरी की ट्रेनों का इंतजार में यात्री प्लेटफार्म पर ही छटपटाते दिखे हैं। वहीं ट्रेन पकड़ने को लेकर यात्रियों के बीच आपाधापी की स्थिति बनी रही है। ट्रेन की अधिकांशत: बोगियां यात्रियों व श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी हुई थी। कोच की पायदान पर लोग लटककर स...