मुंगेर, फरवरी 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मंगलवार को मुंगेर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मुंगेर एसडीओ शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में चार थानोंे के एसएचओ सहित 50 जवानों की टुकड़ी जमालपुर स्टेशन पर गश्ती करते नजर आयी। सुबह से रात्रि तक लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को उतारने और चढ़ाने में प्रशासनिक पदाधिकारी व जवान जुटे रहें। एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने महाकुंभ मेला में अत्याधिक यात्रियों को नियंत्रित करने सहित प्रबंधन को लेकर रेल व सिविल एरिया के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली की घटना के बाद विशेष निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों का परिचालन अब रेल व सिविल एरिया के संयुक्त अगुवाई में जाय। खासकर, महाकुंभ मेला तक ऐसी रणनीति विभिन्न जिलों व स्टेशनों पर बनायी गयी है। उन्होंने कहा कि मुंगेर डीएम के आदेश पर एक समन्वयक बै...