बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- महाकुंभ मेला: यात्रियों की भीड़ के आगे स्टेशनों पर गाइडलाइन का पालन बनी चुनौती इलाहाबाद जाने वाली मगध एक्सप्रेस की सारी बोगियां इस्लामपुर में ही हो जाती है फुल जेनरल का टिकट कटाने वाले भी बेधड़क एसी बोगियों में बैठ कर रहे हैं सफर भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस और रेलवे प्रशासन के फूल रहे हाथ-पांव फोटो रेल01 - इस्लामपुर स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की लगी भीड़। रेल02 - राजगीर स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा से बनारस जाने वाले यात्रियों से पूछताछ करते डीएसपी सुनील कुमार सिंह व अन्य। रेल03 - बिहारशरीफ स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस से उतरते यात्री। राजगीर, निज संवाददाता। महाकुंभ मेले में स्नान करने जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर राजगीर से खुलकर बनारस जाने वा...