प्रयागराज (नैनी), मार्च 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में महाकुंभ में 45 दिनों में 30 करोड़ कमाई करने वाले एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी सुनाई। सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया था पर गुरुवार को वह नाविक का परिवार सामने आ गया। प्रयागराज के अरैल में रहने वाले पिंटू महरा परिवार के घर बुधवार को मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। परिवार के सदस्य महाकुंभ में हुई कमाई से गदगद हैं और वे इस कमाई के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए इसे गंगा मइया की असीम कृपा बता रहे हैं। महरा परिवार बहुत बड़ा है, जिसमें कुल 100 सदस्य हैं और इस परिवार में 130 नावें हैं। नाव संचालन ही इस परिवार का मुख्य व्यवसाय है। इस परिवार के सदस्यों का कहना है कि सीएम जितनी बता रहे हैं, उतनी ही कमाई हुई लेकिन परिवार बड़ा है, किसी ए...