लखनऊ, फरवरी 14 -- -12 देशों के 142 कलाकार 'वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर देंगे प्रस्तुति लखनऊ, विशेष संवाददाता महाकुंभ के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नृत्य और संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का आयोजन 22-23 फरवरी को प्रयागराज में किया जाएगा। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव में 12 देशों के 142 अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक उत्सव के दौरान अंतरराष्ट्रीय कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल 18-23 फरवरी तक लखनऊ और प्रयागराज की यात्रा करेगा। कार्यक्रम के तहत लखनऊ में 19-20 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जुपिटर हाल में करेंगे। प्रयागराज में 22-23 फरवरी के दौरान भव्य प्रस्तुतियां होंगी।...