प्रयागराज, फरवरी 14 -- महाकुंभ में में लगातार आ रही भीड़ को देखते हुए सड़क परिवहन निगम 15 से 17 फरवरी तक 2250 अतिरिक्त बसें चलाएगा। प्रशासन का आकलन है कि शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के विभिन्न अस्थायी बस स्टेशनों पर अधिकारियों की तैनाती की जाए ताकि बसों का संचालन सुचारू रूप से हो सके। यह भी निर्देश दिए कि विशेष कार्ययोजना बनाकर अवकाश के दिनों में बसों का संचालन करें। नोडल अधिकारियों को सभी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं और शिकायत की स्थिति में उनकी जवाबदेही तय होगी। यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में आज बनेगा पहला...