लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दु:ख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट में चौधरी ने लिखा कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। इस अपार दु:खद हादसे में जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस विपदा को सहन करने का संबल प्रदान करें। उन्होंने लिखा कि ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा घायलों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...