संतकबीरनगर, जनवरी 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले से मौनी अमावस्या पर प्रयागराज से स्नान करके वापस आए श्रद्धालुओं से वहां के भगदड़ की घटना के बारे में पूछा गया तो वह मंजर याद कर उनके रोंगटे खड़े हो गए। लोग जान बचाने के लिए जद्दोजहद करते रहे। घटना काफी हृदय विदारक रही। यह दृश्य देखकर मन विचलित हो गया। जान बची तो बचकर वापस घर आए हैं। उन्होंने बताया कि मौत को करीब आते देखकर हम लोग परेशान हो गए। पत्नी बचाओ बचाओ की गुहार लगा रहे थे तो हम पत्नी को बचाने में लग रहे। धनघटा तहसील क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी रामगोपाल अपने पत्नी उत्तमा देवी के साथ प्रयागराज स्नान करने गए थे। धनघटा वापस आए रामगोपाल से पूछा कि घटना कैसे हुई थी। यह पूछते ही उनकी आंखों के सामने सारा दृश्य घूम गया। उन्होंने कहा कि जब संगम पर भगदड़ मची तो उसे समय वह...