हिन्दुस्तान टीम, फरवरी 17 -- महाकुंभ मेला में रविवार को अरैल के समीप स्नान करते समय चार श्रद्धालु डूब गए। डूबने वाले श्रद्धालुओं में तीन बांदा जिले और एक बिहार का निवासी बताया गया। जल पुलिस ने घंटों नदी में तलाश की, लेकिन चारों श्रद्धालुओं का पता नहीं चल सका। घटना के बाद उनके साथ आए परिजन व साथियों में कोहराम मचा रहा। कुमार पुत्र बांदा जिले के थाना गिरवा महुआ निवासी दुर्गेश तिवारी पुत्र नवकिशोर तिवारी, प्रिंस द्विवेदी पुत्र सुशील कुमार, गनेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा, अखिलेश कुमार पुत्र बद्री प्रसाद व धीरज पुत्र मनोज सभी की उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष बताई गई। रविवार को संगम स्नान करने आए थे। अरैल के सेल्फी प्वाइंट के समीप अखिलेश सभी का कपड़े, मोबाइल और पर्स की रखवाली कर रहा था। शेष चारों दोस्त नहाने के बाद बैरिकेडिंग के बाहर गहरे पानी में ...