शामली, फरवरी 2 -- महाकुंभ में स्नान कर 160 श्रद्धालु सकुशल अपने घर लौट आए हैं। कैराना से तीन बसों में 160 श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में 28 जनवरी को रवाना हुए थे। श्रद्धालुओं के साथ महाकुंभ में गए अधिवक्ता शगुन मित्तल ने बताया कि सबसे पहले वे 29 जनवरी की रात अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने राम मंदिर में भगवान के दर्शन की। इसके बाद 30 जनवरी की रात वे बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे और दर्शन के उपरांत 31 जनवरी की रात में वह महाकुंभ में पहुंचे। जहां संगम घाट पर स्नान किया। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में भगदड़ हुई थी, वहां बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। इस दौरान अभिषेक, डॉ. रामकुमार गुप्ता, आशु, अतुल गर्ग, रमन मित्तल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...