वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 28 -- महाकुंभ में 66.30 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके बावजूद कई लोग संगम में डुबकी लगाने नहीं आ सके हैं। हालांकि वंचित लोगों तक अग्निशमन विभाग अब संगम का पवित्र जल पहुंचाने का काम करेगा। एडीजी फायर पद्मजा चौहान ने सीएफओ कुम्भ प्रमोद शर्मा को निर्देश भी जारी कर दिया है। एक-दो दिन में मेला ड्यूटी से वापसी में फायरकर्मी फायर टेंडर में जल भरकर अपने-अपने जिलो में रवाना होंगे। उन जिलों के सीएफओ के माध्यम से संगम का जल लोगों में वितरित किया जाएगा। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संबोधन में कहा कि जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुम्भ में स्नान करने नहीं आ पाए हैं, उनके लिए सरकार संगम का जल भेजवाएगी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अब अग्निशमन एवं आपात सेवा ने यह बीड़ा उठाया है। सीएफओ प्रमोद शर्मा ...