मुरादाबाद, फरवरी 22 -- राजेश भाटिया। महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के अमृत स्नान ने रेलवे का भी खजाना भर दिया। प्रयागराज संगम, प्रयाग स्टेशनों के लिए एक लाख 61 हजार टिकटों की बिक्री हुई। इनमें जनरल टिकटों की बिक्री ही एक लाख 3 हजार है। आरक्षण कराकर यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी कम नहीं रहे। 58 हजार से ज्यादा यात्री विभिन्न ट्रेनों में आरक्षण कराकर संगम तट पहुंचे। मुरादाबाद रेल मंडल में कुम्भ मेले में सबसे ज्यादा जनरल व आरक्षित टिकट बरेली से 68 हजार व मुरादाबाद में 19716 टिकटों की बिक्री हुई। यह आंकड़ा पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) तक करीब एक महीने भर का है। जबकि ओवरआल पूरे मंडल में भी टिकट बिक्री का नया रिकार्ड कायम हुआ है। एक जनवरी से 15 फरवरी तक 58 लाख टिकटों की बिक्री से रेलवे को 81.71 करोड़ की आय हुई। बरसों बाद प्रयागराज में लगे...