नई दिल्ली, फरवरी 13 -- सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र रहने वाले बाल संत अभिनव अरोड़ा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाते समय अपने बैग की वजह से वायरल हो रहे हैं। बुधवार को वायरल इस वीडियो में अभिनव को डिजायनर डायर बैग लिए हुए देखा जा सकता है। इस डिजायनर बैग की कीमत लाखों रुपए में होती है। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के संगम स्थल पर फिल्माए गए इस वीडियो में 10 साल के अभिनव अपनी अंदाज में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अपने ऑफिशियल चैनल पर डाले इस वीडियो में अभिनव अरोरा एक काले डायर बैगपैक को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं कि अब वह महाकुंभ में पवित्र संगम तट पर स्नान करने वाले हैं। अभिनव कहते हैं कि महाकुंभ में भीड़ लगी है भारी भीड़। राधा रानी के टपका से संगम में डुबकी लगाने की...